Q.1. उत्तर गुप्त युग में जो विश्वविध्यालय प्रसिद्ध हो गया था……
(A) कांची
(B) तक्षशिला
(C) नालंदा
(D) वल्लभी
Ans. (C) नालंदा
Q.2.पहला ज्ञात गुप्त शासक कौन था?
(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त 1
(C) घटोत्कच
(D) कुमारगुप्तप्रथम
Ans. (A) श्रीगुप्त
Q.3.आर्यभट और वराहमिहिर के सुविख्यात नाम किसके युग के साथ सम्बंधित हैं?
(A) गुप्तवंश
(B) कुषाणवंश
(C) शुंग वंश
(D) नंद राजवंश
Ans. (A) गुप्तवंश
Q.4. ‘ द्विवेदी युग ‘ का नामकरण किसके नाम पर हुआ ?
A) मैथिलीशरण गुप्त
B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
D) सत्यनारायण
Ans. B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
Q.5. वैज्ञानिकों के नाम, न्यूलैंड्स, मेंडेलीव और मेयर किसके विकास से जुड़े हैं?
A) परमाण्विक संरचना
B) रेडियम की खोज
C) धातुकर्म
D) रडार
Ans. परमाण्विक संरचना
Q.6. इलाहाबाद के स्तंम्भ में किसकी उपलब्धिया उत्कीर्ण है?
(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) कुमारगुप्तप्रथम
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
Ans. समुद्रगुप्त
Q.7. बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस किसके नाम पर रखा गया था ?
A) ई. गार्डनर
B) ई. श्रीधरन
C) सर हाईकोर्ट
D) लार्ड विलियम
Ans. सर हाईकोर्ट
Q.8.कवी कालिदास किसके राजकवि थे?
(A)चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) कुमारगुप्तप्रथम
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) कुमारगुप्त
Ans. चन्द्रगुप्त II
Q.9. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
(A) दैनिक गति के कारण
(B) वार्षिक गति के कारण
(C) छमाही गति के कारण
(D) तिमाही गति के कारण
Ans. दैनिक गति के कारण
Q.10. विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) व्यास
(C) कोसी
(D) चंबल
Ans. नर्मदा
Q.11. इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?
(A) पूंजी मुद्दे ने
(B) DLF ने
(C) सेबी (SEBI) ने
(D) अन्य
Ans. सेबी (SEBI) ने
Q.12. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?
(A) कावेरी नदी
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) दामोदर नदी पर
(D) यमुना नदी
Ans. दामोदर नदी पर
Q.13. भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?
(A) तारापुर परमाणु संयंत्र
(B) कैटेनोम परमाणु संयंत्र.
(C) राजस्थान परमाणु संयंत्र
(D) अन्य
Ans. तारापुर परमाणु संयंत्र
Q.14.गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था?
(A) कलाऔरस्थापत्य
(B) राजस्वऔरभूमिसुधार
(C) साम्राज्यवाद
(D) कोईनहीं
Ans. कलाऔरस्थापत्य
Q.15.हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था?
(A) मथुरामें
(B) प्रयागमें
(C) वाराणसीमें
(D) ताम्रलिप्तिमें
Ans. प्रयागमें
Q.16. आगरा शहर को किसने बसाया ?
(A) सिकन्द लोदी
(B) अकबर
(C) बहलोल लोदी
(D) शाहजहाँ
Ans. सिकन्द लोदी
Q.17. अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है ?
(A) गुरुमुखी
(B) ब्राह्यी
(C) देवनागरी
(D) हयरोग्लाइफिक्स
Ans. ब्राह्यी
Q.18. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 15 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर
Ans. 2 दिसम्बर
Q.19. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unit
(B) Central Problem Unit
(C) Central Processing Union
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. Central Processing Unit
Q.20. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Bing
(D) Wolfram Alpha
Ans. Wolfram Alpha
Q.21. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
Q.22. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज
Ans. सी डी–रोम
Q.23. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
(A) माइक्रो
(B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट
(D) अर्थमैटिक/लॉजिक
Ans. अर्थमैटिक/लॉजिक
Q.24. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी
Ans. इनमें से सभी
Q.25. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. 1024 बाइट
Q.26. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?
(A) अण्डमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans. तमिलनाडु
Q.27. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बल्ल्भभाई पटेल सी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. सुभाषचन्द्र बोस
Q.28. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) नई दिल्ली में
(B) लन्दन में
(C) बम्बई में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. लन्दन में
Q.29. देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?
(A) सरदार पटेल
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) लोकमान्य तिलक
Ans. सरदार पटेल
Q.30.निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन ने नहीं की थी?
(A) हर्षचरित
(B) रत्नावली
(C) प्रियदर्शिका
(D) नागानद
Ans. हर्षचरित
Q.31. हर्ष द्वारा ओजित कन्नौज सभा किसकेसम्मान में की गई थी?
(A) फा-हियान
(B) इत्सिंग
(C) हुऐनत्सांग
(D) मेगस्थनीज
Ans. हुऐनत्सांग
Q.32 वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है-
A) बैरोमीटर
(B) मिलीमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) डेकामीटर
Ans. बैरोमीटर
Q.33 अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
(A)एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans. एक
Q.34 नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
(A) 1963 ई.
(B) 1864
(C) 1965
(D) 1966
Ans. 1963 ई
Q.35 उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवेस्टेसन है-
(A) मालीगांव
(B) जलगाँव
(C) फुलेरा
(D) मालाखेडा
Ans. मालीगांव
Q.36 मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यन्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
Ans. राज्यपाल
37. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है ?
(A) पेरिस विश्वविद्यालय
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) तक्षशिला विश्वविद्यालय
(D) असम विश्वविद्यालय
Ans. तक्षशिला विश्वविद्यालय
38. अन्तरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?
(A) इटली
(B) ईराक
(C) रूस
(D) चाइना
Ans. रूस
39. अन्तरिक्ष में पहुँचने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन है ?
(A) मेजर यूरी गागरीन
(B) वेलेन्टिना तरेश्कोवा
(C) राकेश शर्मा
(D) नील आर्मस्ट्रांग
Ans. मेजर यूरी गागरीन
40. चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?
(A) बांग्लादेश
(B) ब्राज़ील
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans.संयुक्त राज्य अमेरिका
41. चन्द्रमा में उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?
(A) राकेश शर्मा
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) यूरी गागरिन
(D) बछेन्द्री पाल
Ans. नील आर्मस्ट्रांग
42. वायुयान से उड़ान भरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?
(A) प्लेटो
(B) राइट बन्धु
(C) राकेश शर्मा
(D) क्लीमेंट ऐटली
Ans. राइट बन्धु
43. विश्व का प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाला देश ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans. चीन
Q.44 इलेक्ट्रान के खोजकर्त्ता हैं-
(A) टामसन
(B) डारविन
(C) रदरफोर्ड
(D) कलामआजाद
Ans. टामसन
Q.45 इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?
(A) बैन्टिग ने
(B) डोमेक ने
(C) रोनॉल्ड रॉस ने
(D) हार्वे ने
Ans. बैन्टिग ने
Q.46 वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
Ans. हाइड्रोजनीकरण द्वारा
Q.47 निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?
(A) जस्ता
(B) स्टील
(C) सीसा
(D) एल्यूमीनियम
Ans. स्टील
Q.48 निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
(A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
(B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
(C) हास गैस (Laughing gas)
(D) मार्श गैस (Marsh gas)
Ans. हास गैस (Laughing gas)
Q.49 निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?
(A) फास्फोरस
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) गंधक
Ans. सोडियम
Q.50. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) इरैटोस्थनीज
(B) हेरोडोटस
(C) हिप्पार्कस
(D) हिकैटियस
Ans. हिकैटियस