Q.1. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर कैसे ज्ञात किया जा सकता है ?
(A) छूकर
(B) जलाकर
(C) NaOH से क्रिया कराके
(D) गंध से
Ans. B
Q.2. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?
(A) घट जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) शून्य हो जाएगा
Ans. A
Q.3. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों इस्तेमाल किये जाते हैं ?
(A) आकर्षक होते हैंऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
(B) ठंडे होते हैं
(C) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
Q.4. निम्नलिखित में से कौन सा गलत कथन है ?
(A) लोहा पानी में डूब जाता है
(B) लकड़ी पानी पर तैरती है
(C) पारे में लोहा तैरता है
(D) पारा पानी पर तैरता है
Ans. D
Q.5. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
(A) D
(B) A
(C) C
(D) B
Ans. C
Q.6. चमगादड़ अँधेरे में किस कारण उड़ पाते हैं ?
(A) अल्ट्रासोनिक वेव से
(B) अल्ट्रावायलेट वेव से
(C) रेडियेशन से
(D) स्पेशल रेटिना से
Ans. A
Q.7. गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी क्यों माना जाता है, क्योंकि ?
(A) यह सस्ती होती है
(B) कम भारी होती है
(C) उड़न क्षमता अधिक होती है
(D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है
Ans. D
Q.8. कार्बनिक पदार्थों के सड़ने पर जो मार्शी गैस उत्पन्न होती है और अधिकांशतः कोयला खदानों में पाई जाती है, उस गैस का नाम है ?
(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans. B
Q.9. बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
Ans. A
Q.10. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?
(A) मोनानाइट
(B) बॉक्साइट
(C) एन्थ्रासाइट
(D) थोरियम
Ans. B
Q.11. ब्लैक होल क्या होता है ?
(A) नीहारिकाएँ
(B) उल्काएँ
(C) सूर्य के धब्बे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. D
Q.12. जल में स्थाई कठोरता का प्रमुख कारण है ?
(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट(MgCO3)
(B) कैल्सियम क्लोराइड(CaCl2)
(C) जिंक क्लोराइड(ZnCl₂)
(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट(CaCO3)
Ans. B
Q.13. कैलोरी को किस से मापा जाता हहै ?
(A) ऊष्मा
(B) ठोस
(C) तरल
(D) ध्वनि
Ans. A
Q.14. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?
(A) विकिरण
(B) जल-वाष्प
(C) धूल के कण
(D) प्रकीर्णन
Ans. D
Q.15. घरों में विद्युत् संयंत्र किस क्रम में जोड़े जाते हैं ?
(A) श्रेणी (Series) क्रम में
(B) समान्तर (Parallel) क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
Q.16. शक्ति का मात्रक है ?
(A) न्यूटन
(B) वाट
(C) जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
Q.17. एक्सरे (X-Rays) का आविष्कार किसने किया था ?
(A) रदरफोर्ड ने
(B) न्यूटन ने
(C) रोन्टजेन ने
(D) बेयर्ड ने
Ans. B
Q.18. छापेखाने का आविष्कार किसने किया था ?
(A) विलियम केक्सटन
(B) रोबट वाट्सन
(C) रोन्टजेन ने
(D) कार्ल बेंज
Ans. A
Q.19. वोल्ट किसका मात्रक है ?
(A) विद्युत धारा का
(B) प्रतिरोध का
(C) विभवान्तर का
(D) विशिष्ट प्रतिरोध का
Ans. C
Q.20. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने वंशानुगति के सिद्धान्तों को खोजा था ?
(A) डार्विन ने
(B) मेण्डल ने
(C) डीव्रीज ने
(D) लेमार्क ने
Ans. B
Q.21. पेन्सिलीन का आविष्कार किया था ?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) हारवर्ड
(C) हानसन
(D) रोबर्ट कोच
Ans. A
Q.22. चेचक के टीके का आविष्कार किया था ?
(A) प्रीस्टले
(B) रफ्वेटिन
(C) एडवर्ड जेनर
(D) लायड
Ans. C
Q.23. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
(A) समय का
(B) प्रकाश की तीव्रता का
(C) दूरी का
(D) इनमें से किसी का नहीं
Ans. C
Q.24. सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?
(A) आइंस्टीन
(B) एडीसन
(C) खुराना
(D) न्यूटन
Ans. A
Q.25. अंधों के पढ़ने के लिए लेखन पद्धति का आविष्कार किसने किया था ?
(A) मैडम क्यूरी
(B) आइंस्टीन
(C) लूई ब्रेल
(D) आर्कमिडीज
Ans. C
Q.27. ‘लोहे में जंग’ लगना कौन सी क्रिया कहलाता है ?
(A) रासायनिक क्रिया
(B) भौतिकीय क्रिया
(C) सामान्य क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
Q.28. विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किस धातु का बना होता है ?
(A) क्रोमियम
(B) जस्ता
(C) ताँबा
(D) टंगस्टन
Ans. D
Q.29. केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ?
(A) चालन (Conduction) का
(B) संवहन (Convection) का
(C) विकिरण (Radiation) का
(D) संघनन (Condensation) का
Ans. B
Q.30. समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए कौनसी विधि अपनाई जाती है ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) आसवन
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) वाष्पीकरण
Ans. D
Q.31. किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेबिल घी (Vegetable Ghee) में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)
(B) आसवन (Distillation)
(C) उपचयन (Oxidation)
(D) अपचयन (Reduction)
Ans. A
Q.32. सिरके की प्रकृति अम्लीय निम्नलिखित में से किसके कारण होती है ?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
Ans. D
Q.33. पॉलीथीन (Polythene) का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलीकरण द्वारा होता है ?
(A) मीथेन (Methane)
(B) इथाईलीन (Ethylene)
(C) एसीटिलीन (Acetylene)
(D) स्टाईरीन (Styrene)
Ans. B
Q.34. D.N.A. की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
(A) प्रो. चन्द्रशेखर
(B) वाटसन एण्ड क्रीक
(C) डाल्टन
(D) खुराना
Ans. C
Q.35. फाउन्टेन पैन का आविष्कार किस वैज्ञानिक ने किया ?
(A) वाटरमेन
(B) जीलेट
(C) फैराडे
(D) लैड स्टेनीयर
Ans. A
Q.36. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किस वैज्ञानिक ने किया था ?
(A) पास्कल
(B) कल्याडर. शेषथ
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) जे. पी. एकर्ट
Ans. D
Q.37. माइनर्स सेफ्टी लेम्प की खोज किसने की ?
(A) एडीसन
(B) हम्फ्री डेवी
(C) रिचर्ड आर्कराइट
(D) फैराडे
Ans. B
Q.38. आटोहान किस आविष्कार से सम्बन्धित है ?
(A) कृत्रिम रेडियो-एक्टिवता
(B) नाभिकीय संलयन
(C) नाभिकीय विखण्डन
(D) आपेक्षिक सिद्धान्त
Ans. C
Q.39. खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) हाइड्रोजन
(D) बोरोन
Ans. A
Q.40. पत्तियों पर पाए जाने वाले स्टोमेटा के खोलने में महत्वपूर्ण कारक होता है ?
(A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)
(B) कोशिकाओं में पर्णहरिम (क्लोरोफिल) की मात्रा
(C) कोशिकाओं में हॉर्मोन की मात्रा
(D) कोशिकाओं में प्रोटीन की मात्रा
Ans. A
Q.41. सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?
(A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
(B) ऊष्मा को वितरित करना
(C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
(D) जीवाणुओं को नष्ट करना
Ans. D
Q.42. पत्तियाँ हरी दिखाई देती हैं, क्योंकि वे ?
(A) हरे प्रकाश का अवशोषण करती हैं
(B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं
(C) हरे प्रकाश का अवशोषण और उसका परावर्तन भी करती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
Q.43. चमगादड निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जाता है ?
(A) सरीसृप
(B) पक्षी
(C) स्तनधारी
(D) जल-स्थलचर
Ans. C
Q.44. एन्जाइम होते हैं ?
(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) प्रोटीन
(C) फफूंदी
(D) अकार्बनिक यौगिक
Ans. B
Q.45. रिचर स्केल निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?
(A) वायु की गति
(B) शरीर का ताप
(C) भूकम्प की तीव्रता
(D) सागर की गहराई
Ans. C
Q.46. नूतन जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है ?
(A) खादर
(B) बांगड़
(C) भावर
(D) रेह
Ans. A
Q.47. काली मिट्टी का काला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) गोबर की खाद
(C) टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं ह्यूमस
(D) ह्यूमस
Ans. C
Q.48. किस मिट्टी में अधिक समय तक आर्द्रता बनाये रखने की क्षमता होती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
Ans. B
Q.49. न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?
(A) क्वान्टम संख्या
(B) परमाणु संख्या
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) एवोगाद्रो संख्या
Ans. C
Q.50. निकोटिन (Nicotine) पदार्थ किस पौधे में पाया जाता है ?
(A) तम्बाकू
(B) सिनकोना
(C) बैलेडोना
(D) सर्पगन्धा
Ans. A